Posts

Showing posts with the label #webdesigner #webdesigning #designing #HTML

Web Designing क्या है और कैसे सीखें?

अभी के आधुनिक युग में यदि आपको एक सफल व्यापार करना है तो, आपकी एक ऑनलाइन पहचान नहीं है तब आपको और आपके Business को शायद कोई भी न जानें. ऐसे में आपकी एक Website के होने से यह आपके लिए एक ऑनलाइन पहचान का काम करता है. एक हिसाब से आप अपनी ही एक Brand बना सकते हैं और उसे एक Website या Blog के माध्यम से Promote कर सकते हैं. एक Business Owner होने के नाते, आपके पास एक Modern Website होना सच में बहुत ही मुश्किल हो जाता है अगर आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहना चाहते हैं तब. या भीड़ से अलग रहना चाहें तब आपको एक ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए आगे आना पड़ता है।  ये तो सच है की Market में बहुत से Professional Web Designers उपलब्ध है जिन्हें आप अपने काम के लिए रख सकते हैं अपनी वेबसाइट बनाने की  जरूरतों को पूर्ण करने के लिए. लेकिन ऐसा करने के लिए आपको पैसों का भुक्तान करना पड़ सकता है. वहीँ अगर में कहूँ किसी को काम पर रखने  के बजाय आप भी Web Design सीख सकते हैं तो आपको कैसा लगेगा. क्यूंकि ये एक बहुत ही अच्छा Option है Web Designing सीखने के लिए लेकिन उससे पहले आपको ये जानना होगा की ये Web Designing क